फ़ॉलोअर

शनिवार, 20 जून 2020

How To Download Du Recorder for mobile or Pc







How To Download Du Recorder for mobile or Pc
Hey Guys Aap logo ne Du Recorder ke baare me to suna he hoga.
Ye Ek Mobile Screen Recoder hain jo bahut he jada famouse tha,
or eske famouse hone ki wajaha eske features the.
Es screen Recorder me apko bahut se feature milte the jo koi bhi dusra Screen Recorder Apko Nahi deta hain
Aaj Du Recoder ko Google Ne Playstore se hata diya hai
kyuki Du Recorder ne apna khud ka monetization platform bna liya tha.
Jisse users ko paisa kamane ka mauka mil raha tha.
Ab Du recorder Playstore pe nahi hain magar hum apko batate hain ki aap log kaise ese download kar sakte ho.

Du Recorder Features

Du Recorder mein apko bahut se features milte hain jo koi bhi dusra screen Recorder apko Provide nahi karwa sakta hain.
1 – Hd Video Recording : Du Recorder se aap Full Hd Screen Record kar sakte hain.
eske Alawa aap 12 Mbps ki Bit Rate Select kar sakte ho.
60 Fps ka apko support milta hai, jisse aap ek high qualty ki screen Record kar sakte ho.
2 – No WaterMark : Du Record mein water mark Remove karne ka option hota hai.
Jise aap bilkul free mein ek click se hata sakte hain or ye bilkul free hain.
3 – Video Editing – Du Recorder me apko Video editor bhi mil jata hai jo ki bilkul free hain.
aap chahe to esse aap apni video ko bhi edit ya trim kar sakte hain.
4 – Live Stream : Du Recoder se aap YouTube Pe Apne Mobile ki Screen ko live stream kar sakte hain.
Game Ko bhi aap Youtube pr Live Stream kar sakte hain jo ki kafi accha feature hain eska.
5 – Monetize – Ad promotion ke jariye aap Du Recoder se acchi earning bhi kar sakte hain.
6 – Optimitation – Du Recorder me System Optimition hain jo apko acchi qualty ki Screen Record Karne me Help karta hain.
7 – Extra Features – Du Recorder me apko or bhi bahut se extra features milte hain.
jaise Touch point, Screen Shot, System Repair, Notification bar, Invert or es taraha ke bahut or bhi feature.
Esliye Du Recorder Dusre Screen Recorder se jada best hain.

Download DU Recorder For Mobile Or Pc

Du Recorder Android, Apple Or Computer teeno ke liye Avlaible hain.

शुक्रवार, 19 जून 2020

Download KineMaster – Pro Video Editor 4.13.715948.GP Free for Android





KineMaster – Pro Video Editor 4.13.715948.GP Free for Android (No WaterMark ) MOD APP Free all Effects or Features.
( Latest New App ) June 2020
KineMaster Recently Launch latest verson, there you can download or edit your video Like Pro Editor.
The newly updated KineMaster has been extensively redesigned to reflect the latest in Android trends while maintaining ease in editing. The addition of various effects, such as introducing the concept of multi-layers for stickers and text in video clips, video cropping further enhances the flexibility of this powerful mobile video editor.
KineMaster is a full-featured video editor for Android. KineMaster has powerful tools that are easy to use, like multiple video layers, blending modes, voiceovers, chroma key, speed control, transitions, subtitles, special effects, and so much more!
Find out why creators love KineMaster for YouTube, TikTok, and Instagram and why journalists, educators, marketers, and vloggers use it professionally! Download KineMaster to create, edit, and share your own amazing videos!

Features

Multiple layers of video, images, stickers, special effects, text, and handwriting
KineMaster App ( No WaterMark )
• Add and combine multiple layers of video, images, stickers, special effects, text, and handwriting
• Color adjustment tools to correct and enhance videos and images
• Share on YouTube, Facebook Feeds and Stories, Instagram Feeds and Stories, and more!
• Reverse your videos
• Blending modes to create startling, beautiful effects
• Add voiceovers, background music, voice changers, and sound effects
• Editing tools to trim, splice, and crop your video
• The Asset Store provides music, clip graphics, fonts, stickers, transitions, and more to enhance your video, updated weekly
• Speed control for time lapse and slow motion effects
• EQ presets, ducking, and volume envelope tools for immersive audio
• Keyframe animation tool to add motion to layers
• Export 4K 2160p video at 30FPS
• Apply different color filters to make your video stand out
• Many, many more features, options, and settings!
• Share on YouTube, Facebook, Dropbox and more
• Many, many more features, options, and settings!

Supported Formats:

  • Video formats: .mp4 (H.264 Baseline/Main/High Profile + AAC LC), .3gp (H.264 Baseline/Main/High Profile + AAC LC), .mov (H.264 + AAC LC, only on devices where MOV video format is played in a native gallery)
  • Audio formats: .mp3, .m4a, .aac
  • Image formats: .jpg, .png
  • Real-time video and audio recording

Download KineMaster – Pro Video Editor 4.13.715948.GP Free for Android

Download Link in Below, You Can DownloadKinemaster app there.
No WaterMark
free All Effect Or Features ( Mod App )
File Size 72 MB






PowerDirector 6.6.0 – Video Editor App Download Free For Android









Power Director is Very powerfull Video editor for Mobile, here you can read whats new in latest Powerdirector App.
Featured as the Editors ‘ Choice app on Google Play, PowerDirector is the #1 mobile video maker and movie maker that lets you create 4 K quality videos, edit multi-time videos, and share them on YouTube, Instagram, and Facebook! With 70 million users worldwide, more than 1 million reviews and a solid 4.5-star rating, users can now access the same iconic features from the PowerDirector.

Top Feature

Top-rated Features
1. Edit and export videos in up-to 4K resolution
2. Produce fast-forward or slow-motion videos with speed adjustment
3. Fix shaky cam footage with video stabilizer
4. Edit background with green screen editor by using chroma key

What’s NewPowerDirector 6.6.0

• Glitch Effect & Transitions
Add modern-looking glitch effect & transitions to create futuristic-looking videos!
It’s the must-have effect for fast-paced action shots and dystopian-themed storylines.
• Blending Modes
Overlay clips to produce double exposure effects with multiple blending modes.
Now you can create cinematic productions with Hollywood-like special effects on your mobile!
🎬 Powerful Editing Tools at the Tip of Your Fingers

• Trim, split and rotate videos with a single tap
• Easy-to-use multi-timeline interface for video clips and picture
• 400+ Free Templates & Effects: 30+ video effects, 40+ transitions, 290+ stickers, 15+ title templates and 65+ color filters.
• Adjust brightness, color and saturation in a matter of seconds
• Apply effects for videos or add transitions with drag & drop controls
• Combine pictures and video in one clip with Photo Video Editor
• Add text to video in seconds with Title Designer
• Add background music to video with Audio Editor
• Add voiceovers recorded on your mobile device with Voice Editor
• Create video and picture collages with PiP overlays*
*Supported devices: http://www.kashyap technical.com
Quick & Easy Video Production
• Faster video output and improved stability with 64-bit support
• Save final edits on your phone or upload them directly to YouTube and Facebook
• Fully compatible with Chromebooks
• Export in 720p, Full HD 1080p and 4K*
* 1080p/4K only available with in-app purchase and needs hardware support: http://www.kashyap technical.com
Premium Features with In-app Purchase – With More Added Frequently!
Access a host of premium features by subscribing to PowerDirector (in-app purchase required), where you’ll be able to export videos in 4K, use multiple PiP videos for overlay tracksremove watermarks, and enjoy an ad-free editing experience!
Plus you’ll also get:
• 15 Unique Video Effects
• 20 Exclusive Title Templates
• 80+ Creative Transitions
• 100+ sound effect clips and background music tracks
• 210+ Artistic Color Filters
• 220+ Specially Designed Stickers

PowerDirector 6.6.0 – Video Editor App Download Free For Android



Add caption




गुरुवार, 18 जून 2020

घन की परिभाषा, गुणधर्म, क्षेत्रफल,आयतन

https://www.youtube.com/channel/UCt2tWSC6j4MRku-hPB9ioTA



घन की परिभाषा, गुणधर्म, क्षेत्रफल,आयतन

Posted By :- Anil Kumar Kashyap



घन की परिभाषा (definition of cube in hindi)

घन एक ऐसी त्रिआयामी आकृति को कहा जाता है जिसकी लम्बाई, चौड़ाई एवं ऊँचाई सामान होती हैं। एक घन में छः फलक, बारह किनारे एवं आठ कोने होते हैं।
जैसा कि आप ऊपर दी गयी आकृति में देख सकते हैं यहाँ एक त्रिआयामी आकृति दी गयी है जिसकी लम्बाई, चौड़ाई एवं ऊंचाई एक सामान है। ऐसा होने से ये एक घन कहलायेगा।

घन के गुणधर्म (properties of cube in hindi)

फलक(face) : जैसा कि हम देख सकते हैं एक घन के छः फलक होते हैं एवं इन फलकों को घन का शीर्ष भी कहा जाता है। हर एक फलक के चार भुजाएं होती हैं एवं इनके चार भीतरी कोण समकोण होते हैं।
किनारे(edge) : एक घन में बारह किनारे होते हैं। ये किनारे फलकों की भुजाएं होती हैं। एक घन के बारह के बारह किनारे समान लम्बाई के होते हैं।
शीर्ष(vertices) : शीर्ष वह कोना होता है जहां तीन रेखाएं जो कि एक घन के किनारे होते हैं वे आकर मिलते हैं। एक  घन में आठ किनारे होते हैं।
फलक विकर्ण(face diagonal) : फलक विकर्ण वे रेखा खंड होते हैं जो विपरीत शीर्षों को जोड़ते हैं। हर एक फलक के किनारे के दो विकर्ण होते हैं तो कुल 12 विकर्ण होते हैं।
फलक विकर्ण सूत्र:{\displaystyle a{\sqrt {2}}}

घन का क्षेत्रफल (area of cube in hindi):

घन का पूर्ण पृष्ठ क्षेत्रफल (total surface area of cube in hindi)

अगर हमें एक घन का पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल निकालना है तो यह प्रिक्रिया से निकालना होगा:
  • पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल सारे फलकों के क्षेत्रफल के बराबर होता है। जैसा कि हम जानते हैं कि यहाँ सारे फलक सामान माप के होते हैं तो हम एक फलक का क्षेत्रफल निकालने के बाद उसे 6 से गुना कर देंगे जिससे पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल निकल जाएगा।
  • हम इसे दुसरे तरीके से भी कर सकते हैं जोकि है :
6a2
  • अर्थात भुजा का वर्ग निकालने के बाद हम उसे 6 से गुना करेंगे और हमारे पास पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल आ जायगा।
  • इसको हम इस तरह समझ सकते हैं:
  • एक घन में 6 वर्ग होते हैं एवं एक वर्ग का क्षेत्रफल होता है a2तो अगर हम एक वर्ग का क्षेत्रफल निकालकर उसे 6 से गुना करेंगे तो पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल निकल जाएगा।
  • तो हम एक घन लेते हैं जिसकी भुजा का माप 6 cm है।
  • तो हम सबसे पहले 6 का वर्ग करते हैं = 36 cm2
  • अब हमें  इसे 6 से गुना करना है : 6 * 36 cm
  • अतः इस घन का पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा : 216 cm2
इस तरह से आप एक घन का पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल निकला सकते हैं।

घन का वक्र पृष्ठ क्षेत्रफल (lateral curved area of cube in hindi):

एक घन के वक्र पृष्ठ क्षेत्रफल निकालने का सूत्र है :
4a2
  • इसको हम इस प्रकार समझ सकते हैं की एक घन के वक्र पृष्ठ (curved surface) में 4 वर्ग होते हैं। तो हमें बस उनका क्षेत्रफल निकलना होगा।
  • इसको हम ऐसे भी कर सकते हैं कि एक वर्ग का क्षेत्रफल निकालके इसे 4 से गुना कर सकते हैं।
  • उदाहरण के तौर पर हम 6 cm भुजा वाला एक घन लेते हैं।
इसका वक्र पृष्ठ क्षेत्रफल होगा : 4*a*a = 4*36 = 144 cm2
ऊपर दी गयी प्रक्रियाओं से आप एक घन का आयतन, पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल निकाल सकते हैं।

घन का आयतन (volume of cube in hindi)

एक घन का आयतन निकालने के लिए हमें बस उसकी भुजा के माप का घन करना पड़ता है।
  • मान लीजिये हमारे पास एक घन है जिसकी भुजा की लम्बाई 6 cm है।
  • हमें अगर इस घन का आयतन निकालना है तो बस भुजा की लम्बाई का घन निकलना पडेगा जोकि होगा :
63 = 216 cm
  • अतः एक घन जिसकी भुजा की लम्बाई 6 cm है उस घन का आयतन 216 cmहोगा।

UP Board result 2020: कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, डिप्टी सीएम ने बताई तारीख

लिंक पर क्लिक करो यहां
://youtu.be/Zxuh31Mv8P8

UP Board result 2020: कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, डिप्टी सीएम ने बताई तारीख



 Board 10th 12th result 2020: यूपी बोर्ड क्लास 10 और 12 के रिजल्ट की संभावित तारीख की घोषणा कर दी गई है। राज्य के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया है कि बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया गया है। यूपी बोर्ड द्वारा इस साल के लिए नतीजों की घोषणा शनिवार, 27 जून 2020 को की जाएगी। 





बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड ने 18 फरवरी से परीक्षाएं शुरू कर दी थीं। 16 मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन भी शुरू कर दिया गया था। लेकिन कोरोना वायरस व लॉकडाउन के कारण मूल्यांकन का कार्य स्थगित कर दिया गया था। इसलिए रिजल्ट में देरी हो रही है। 
इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 56,11,072 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 10वीं के लिए 30,24,632 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया, जबकि 12वीं के लिए 25,86,440 ने। कुल दोनों कक्षाओं को मिलाकर विभिन्न विषयों की कुल 3,09,61,577 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया है।

यूपी बोर्ड के अनुसार, इस बार परीक्षा में पहले से ज्यादा सख्ती बरती गई। सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरा, वॉयस रिकॉर्डर, ब्रॉडबैंड, राउटर जैसी तकनीकों से लैस किया गया था। हर जिले में एक मॉनिटरिंग सेल बनाया गया था, जिसे लखनऊ में शिक्षा निदेशक के कार्यालय से जोड़ा गया था। पूरी परीक्षा स्पेशल टास्क फोर्स, जिलाधिकारी और पुलिस की देखरेख में संपन्न कराई गई। 

UP Board की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। 
https://youtu.be/Zxuh31Mv8P8

मुख्यमंत्री योगी ने लांच किया प्रवासी राहत मित्र ऐप

ttps://youtu.be/sPCzjiml2Hg

मुख्यमंत्री योगी ने लांच किया प्रवासी राहत मित्र ऐप

Published By: Anil Kumar Kashyap .
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रवासी राहत मित्र ऐप का लोकार्पण किया।  इस ऐप का मकसद अन्य प्रदेशों से उत्तर प्रदेश में आने वाले प्रवासी नागरिकों को सरकारी योजना का लाभ, उनके स्वास्थ्य की निगरानी एवं विशेष कर उनके कौशल के लायक भविष्य में नौकरी एवं आजीविका प्रदान करने में मदद करना है। इसके लिए ऐप के जरिये इन प्रवासी नागरिकों का डेटा संग्रह होगा। 
राजस्व विभाग ने यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम के सहयोग से यह ऐप तैयार किया है। सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा आपस में सूचना का आदान प्रदान कर इन प्रवासी नागरिकों के रोजगार एवं आजीविका के लिए नियोजन एवं कार्यक्रम बनाने में मदद मिलेगी। इस ऐप के द्वारा, आश्रय केंद्र में रुके हुए व्यक्तियों एवं किसी भी कारणवश अन्य प्रदेशों से सीधे अपने घरों को पहुंचने वाले प्रवासी व्यक्तियों का पूरा विवरण लिया जायेगा ताकि उत्तर प्रदेश में आने वाले कोई भी प्रवासी छूट न पाए। ऐप में व्यक्ति की मूलभूत जानकारी जैसे कि नाम, शैक्षिक योग्यता, अस्थायी और स्थायी पता, बैंक अकाउंट विवरण, कोविड 19 सम्बंधित स्क्रीनिंग की स्थिति, शैक्षिक योग्यता और अनुभव लिया जाएगा। इसमे 65 से भी ज्यादा प्रकार के कौशल का विवरण एकत्र किया जायेगा।
 प्रवासी नागरिकों को दी जाने वाली राशन किट के वितरण की स्थिति भी ऐप में दर्ज की जायेगी। इस ऐप में डाटा डुप्लीकेशन न हो, इसके लिये यूनीक मोबाईल नम्बर को आधार बनाया जायेगा। इस ऐप की एक अन्य विशेषता यह भी है कि इसमें ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी काम कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त प्रभावी निर्णय लेने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों के डेटा को भी ऐप में अलग-अलग किया जा सकता है। डेटा संग्रह का कार्य शीघ्र सम्पादित हो इसके लिये विकेन्द्रीकृत स्तर पर यथा आश्रय स्थल, ट्रांजिट पॉइंट, व्यक्ति का निवास स्थान पर डेटा संग्रह किया जायेगा।

जिलाधिकारी के नेतृत्व डेटा संग्रह की जिम्मेदारी शहरी क्षेत्र में नगर विकास विभाग/नगर निकाय की तथा ग्रामीण क्षेत्र में सीडीओ पंचायती राज विभाग की होगी ऐप के माध्यम से संग्रहित डेटा को राज्य स्तर पर स्थापित इंटीग्रेटेड इनफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (www.rahatup.in) पर स्टोर किया जायेगा तथा इसका विश्लेषण कर प्रवासी नागरिकों को सरकारी योजना का लाभ, उनके स्वास्थ्य की निगरानी एवं विशेष कर उनके कौशल के लायक भविष्य में नौकरी एवं आजीविका प्रदान करने में सहयोग किया जायेगा।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मार्चेंट ऐप ippb marchant app

 यह दस्तावेज़ "नियम और शर्तें" निर्धारित करता है, जो इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ("आईपीपीबी") द्वारा विकसित आईपीपीबी मर्च...