फ़ॉलोअर

मंगलवार, 16 जून 2020

पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाईन प्रोसेस

By :- Anil Kumar Kashyap.

पीएमम किसान सम्मान निधि स्कीम मोदी सरकार ने 24 फरवरी 2019 को शुरू किया था और यह एक दिसंबर 2018 से ही प्रभावित हो गया था। इस स्कीम के तहत सरकार छोटे किसानों को हर साल 6000 रुपये तीन किस्तों में देती है। पहली किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। दूसरी किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर तक किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दी जाती है।  
आधार जरूरी
इस योजना के तह किसानों को 2000 रुपये की किस्त को लेकर कई बदलव हुए। मसलन जब पहली किस्त जब दी गई तो उस समय आधार नंबर जरूरी नहीं था। दूसरी किस्त से आधार नंबर अनिवार्य कर दिया गया। हालांकि असम, मेघालय, जम्मू और कश्मीर को इससे छूट दी गई है।


 Link pm kisan samman yojna online ---- ://youtu.be/m4HJvdrjvjQ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मार्चेंट ऐप ippb marchant app

 यह दस्तावेज़ "नियम और शर्तें" निर्धारित करता है, जो इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ("आईपीपीबी") द्वारा विकसित आईपीपीबी मर्च...