महिलाओं को बड़ा तोहफा, सीएम योगी ने किये ये बड़े ऐलान

उत्तर प्रदेश में महिलाओं की स्थिति को सुधारने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई योजनाओं की शुरुआत की है।
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में महिलाओं की स्थिति को सुधारने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई योजनाओं की शुरुआत की है। मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में 40 फीसदी महिलाओं को नौकरी देने वाले उद्योगों को फायदा मिलने की घोषणा की। अगर ये योजनाएं सही से लागू हुईं तो सीएम योगी योगी आदित्यनाथ के यह फैसले महिलाओं के लिए वरदान साबित होंगे। जानें महिलाओं के लिए योगी सरकार के अब तक के बड़े फैसले...
महिलाओं के लिए शुरू की मुखबिर योजना
महिला सशक्तिकरण मिशन के तहत कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुखबिर योजना की शुरुआत की। इसके योजना के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला हेल्पलाइन नंबर ‘181’ के लिए 64 रेस्क्यू वैन को हरी झंडी दिखाई थी। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया कि महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग मंत्रालय ने महिला हेल्पलाइन 181 का जहां विस्तार किया है, वहीं आशा ज्योति केंद्र को 11 से बढ़ाकर सभी 75 जिलों में किया जा रहा है। ये बेहद सराहनीय है। इस दौरान सीएम योगी ने 64 नई रेस्क्यू वैन को भी हरी झंडी दिखाई और कहा कि रैस्कयू वैन शुरू होने से यूपी के सभी जिलों की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार का यह मानना है कि यह महिला हेल्पलाइन महिलाओं की ताकत बनेगा। यह 24 घंटे सात दिन के हिसाब से काम करेगा। इसके जरिये घरेलू हिंसा की शिकार महिलाएं मदद मांग सकेंगी। ‘मुखबिर योजना’ में भ्रूण हत्या की सूचना देने वालों को 10 हज़ार से 2 लाख तक का इनाम भी दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें