महिलाओं के लिए भाग्यलक्ष्मी योजना चलेगी
By :- Anil Kumar kashyap.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला एवं बाल विकास विभाग प्रस्तुतीकरण के दौरान यह बात कही थी कि महिलाओं की सुरक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारीयों को निर्देश दिया थे कि लोक कल्याण पत्र 2017 के अन्तर्गत भाग्य लक्ष्मी योजना को लागू करने के लिए वृहत प्रस्ताव तैयार करें। मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत प्रदेश की हर गरीब परिवार में बेटी के जन्म पर 50,000 रुपये का विकास बाण्ड दिया जाएगा। बेटी के कक्षा 6 में पहुंचने पर तीन हजार रुपये, कक्षा 8 में पहुंचने पर पांच हजार रुपये, कक्षा 10 में पहुंचने पर सात हजार रुपये, कक्षा 12 में पहुंचने पर आठ हजार रुपये दिये जाएंगे। बेटी के 21 वर्ष की होने पर 2 लाख रुपये दिये जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें