फ़ॉलोअर

गुरुवार, 11 जून 2020

Jandhan खाताधारकों के लिए नई खुशखबरी, जून के बाद भी आता रह सकता है खाते में पैसा


Jandhan खाताधारकों के लिए नई खुशखबरी, जून के बाद भी आता रह सकता है खाते में पैसा



नयी दिल्ली। जनधन खाताधारकों के लिए नई खुशखबरी आई है। दरअसल सरकार 500 रु की किस्त महिला जनधन खाताधारकों के खाते में जून के बाद भी भेजना जारी रख सकती है। बता दें कि कोरोना संकट के चलते केंद्र सरकार ने मार्च में महिला जनधन खाताधारकों के अकाउंट में तीन महीनों तक 500-500 रु ट्रांसफर करने का ऐलान किया था। सरकार अप्रैल और मई में 500 रु की किस्त ट्रांसफर कर चुकी है, जबकि जून के लिए पैसा महिलाओं के जनधन खातों में डाला जा रहा है। मगर ताजा रिपोर्ट के अनुसार आगे भी ये पैसा महिलाओं को मिलता रह सकता है।


क्या है पूरा मामला
दरअसल ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि कुछ अधिकारी चाहते हैं कि जून के बाद भी महिलाओं के खाते में पैसा भेजा जाता रहे। इससे जरूरतमंदों को बिगड़े आर्थिक हालात से निपटने में मदद मिल सकती है। हालांकि जून के बाद महिलाओं को पैसा मिलता रहेगा या नहीं इस पर आखिरी फैसला पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) लेगा। मगर यदि पीएमओ इसके दूसरे चरण को हरी झंडी दिखाता है तो यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्ट्रक्चर के जैसा होगा।


महिलाएं नहीं निकाल रहीं पैसा
जानकारी के लिए बता दें कि देश में करीब 38 करोड़ लोगों के पास जनधन खाता है। इनमें से 53 फीसदी खाते महिलाओं के हैं। मगर गौर करने वाली बात ये है कि सरकार की तरफ से जिन महिला खाताधारकों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया है उनमें से 50 फीसदी ने पिछले दो महीनों में खाते से ये पैसा निकाला ही नहीं है।


तीसरी किस्त हो रही ट्रांसफर
सरकार ने 5 जून से जनधन महिला खाताधारकों के खातों में पैसा डालना शुरू कर दिया है। ये तीसरी 500 रु की तीसरी किस्त है, जो पीएम गरीब कल्याण पैकेज के तहत जनधन खाताधारकों के अकाउंट में सीधे ट्रांसफर की जा रही है। इससे पहले अप्रैल और मई में 500-500 रु की दो किस्तें सरकार की तरफ से भेजी जा चुकी हैं। मालूम हो कि सरकार की तरफ से मार्च में 1.7 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की गई थी, जिसमें महिला खाताधारकों के खातों में पैसे जाना शामिल है।



किसे कब मिलेगा पैसा
तीसरी किस्त में भी अलग अलग खाता संख्या वालों को अलग-अलग तारीख पर पैसा दिया जा रहा है। जिनका जनधन बैंक अकाउंट का अंतिम नंबर 0 या 1 है उन्हें 5 जून को पैसा दे दिया गया है। जिन महिला खाताधारकों का अंतिम बैंक अकाउंट नंबर 2 या 3 है उनके खातों में 6 जून को पैसा पहुंचाया गया। इसी तरह 4 या 5 अंतिम अकाउंट नंबर वालों को आज 8 जून और 6 या 7 आखिरी अकाउंट नंबर वालों को 9 जून को पैसा दिया जाएगा। आखिर में 10 जून को उन महिला खाताधारकों को पैसा दिया जाएगा जिनके खाते का अंतिम नंबर 8 या 9 है।


20 करोड़ से अधिक महिलाओं को मदद
सरकार ने लॉकडाउन में 20 करोड़ से ज्यादा महिला जनधन खाताधारकों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए हैं। अगर आप जनधन योजना के तहत बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप किसी भी बैंक ब्रांच में या फिर बैंक मित्र के माध्यम से खुलवा सकते हैं। इसके अलावा दूसरा ऑप्शन है कि किसी बैंक की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करें और उसे पूरा भरें। साथ ही जरूरी डॉक्युमेंट उस फॉर्म के साथ अटैच करके बैंक में जमा करवा दें। इससे आपका बैंक खाता तुरंत खुल जाएगा .https://www.youtube.com/channel/UCt2tWSC6j4MRku-hPB9ioTA

1 टिप्पणी:

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मार्चेंट ऐप ippb marchant app

 यह दस्तावेज़ "नियम और शर्तें" निर्धारित करता है, जो इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ("आईपीपीबी") द्वारा विकसित आईपीपीबी मर्च...